Shree Rangey Raghav College

श्री रांगेय राघव महाविद्यालय, वैर भरतपुर (राज.)

(Recognized by Directorate College Education, Rajasthan and Affiliated to MS Brij University, Bharatpur)

About Us

About College

यह महाविद्यालय ग्रामीण विकास एवं शोध संस्थान द्वारा सन् 2005 में श्री रांगेय राघव महाविद्यालय नाम से स्थापित किया गया। इस महाविद्यालय में स्नातक एवं PG संकाय की कक्षायं कला एवं विज्ञान विषय संचालित है। आज महाविद्यालय विशाल परिसर में संचालित है। महाविद्यालय में क्रमशः छात्राओं की निरन्तर संख्या बढ़ी है। परीक्षाफल की दृष्टि से महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की परीक्षान्तर्गत स्थित महाविद्यालयों की तुलना में परीक्षा परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा है।

श्री रांगेय राघव महाविद्यालय का आदर्श वाक्य ”असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय” हैl अस्तु इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों से यह आशा की जाती है कि वह अपने व्यवहार और चरित्र के द्वारा महाविद्यालय के आदर्श वाक्य में निहित भावना को कार्य रूप में परिणत करेंl महाविद्यालय समाज का लघु होता है, यहां विभिन्न जातियों, धर्मों और संप्रदायों के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैंl उनसे एक राष्ट्रीय व्यक्तित्व एवं चरित्र की आशा की जाती हैl छात्र-छात्राओं से यह भी अपेक्षा है कि वह महाविद्यालय परिसर में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें, तभी वह एक आदर्श छात्र बन सकेंगेl

Our Mentors

Meet With Our Mentors

thumb
Shri Haribhau Bagde
Chancellor (Honerable Governer of Rajasthan)
thumb
Prof. Ramesh Chandra
Vice Chancellor
thumb
S.P. Lawaniya
Director